भिण्ड, 14 अगस्त। सरस्वती शिशु मन्दिर इटावा मार्ग भिण्ड में गुरुवार को राधा-कृष्ण स्वरूप सज्जा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण के सुंदर स्वरूप में सजीव प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेखा शुक्ला, नीलम शर्मा, जिला प्रतिनिधि रामानंद शर्मा, विद्यालय व्यवस्थापक आनंद बरुआ, हर्षवर्धन जैन, महेन्द्र जी, विद्यालय के पूर्व छात्र रिपुदमन सिंह एवं प्राचार्य चंद्रप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता रेखा शुक्ला ने राधा-कृष्ण की लीला, प्रेम और भक्ति के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राधा-कृष्ण की दिव्य प्रेम कथा हमें निस्वार्थ भक्ति और सच्चे प्रेम का संदेश देती है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सीमा श्रीवास्तव ने किया।