ममेरे भाई ने अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल

– आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज

भिण्ड, 14 अगस्त। देहात थाना क्षेत्र में रघुनाथ नगर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने अपने ममेरे भाई पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी जिला जालौन उप्र का रहने वाला है और अक्सर उनके घर आता-जाता था। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। करीब दो साल पहले आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक हालत में फोटो खींच लिए।
पीडिता के अनुसार दिसंबर 2024 में उसने आरोपी से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद राघवेन्द्र लगातार अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। बीते दिनों उसने पीडिता के भाई के वाट्सऐप पर फोटो भेज दीं। परिवार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अलग-अलग नंबर से कॉल कर गालियां देता रहा और तस्वीरें भेजता रहा। आरोपी ने सिर्फ वाट्सऐप और इंस्टाग्राम आईडी पर भी युवती की तस्वीरें अपलोड कर उन पर अभद्र टिप्पणियां लिखीं। उसके द्वारा पीडिता के दो भाइयों और अन्य रिश्तेदारों के मोबाइल पर तस्वीरें भेजी बताई गई हैं। पीडिता ने पुलिस को स्क्रीनशॉट और फोटो सबूत के तौर पर दिए। देहात थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।