जनसुनवाई में कल्लू को मिली ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी

– जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई, 81 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई

भिण्ड, 12 अगस्त। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आए 81 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं प्रभारी एसएलआर नीरज मिश्रा ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में सरकारी इमाम बाडा भिण्ड निवासी मुन्नीदेवी ने अपने पति को ट्राइसाइकिल एवं बैसाखी दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर अपर कलेक्टर एलके पाण्डे ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर सरकारी इमाम बाडा भिण्ड निवासी कल्लू पुत्र फेज मोहम्मद को जनसुनवाई में ही ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी मौके पर ही उपलब्ध कराई।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं, बीपीएल राशन कार्ड एवं जमीन पर कब्जा से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।