– मेडिकल कॉलेज और नगर निगम के संबंध में की चर्चा
भिण्ड, 10 अगस्त। प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट किया और भिण्ड क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा की।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसका बाउण्ड्रीवाल का निर्माण हो चुका है, लेकिन बिल्डिंग का कार्य अभी नहीं हुआ है। विधायक ने कहा कि भिण्ड नगर पालिका से नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, लेकिन अभी तक नगर निगम की कार्रवाई आगे नहीं बढाई गई।