मोनू हत्याकाण्ड के तीन आरोपी दबोचे, हथियार भी बरामद

– विगत दिनों पूर्व लहार में पुरानी रंजिश पर हुई थी हत्या

भिण्ड, 02 अगस्त। विगत दिनों पूर्व लहार में मोनू चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
इस मामले में मृतक के भाई ने सोनू चौधरी उर्फ सोहन स्वरूप पुत्र भगवती प्रसाद चौधरी निवासी वार्ड क्र.4 लहार ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि आरोपीगण बृजमोहन दुबे, पंकज दुबे, केदार दुबे, कृष्णा दुबे, राहुल दुबे, गोलू दुबे निवासीगण वार्ड क्र.11 मढयापुरा लहार द्वारा हथियारों से फायर कर मोनू उर्फ मोहन प्रसाद चौधरी पुत्र भगवती प्रसाद उर्फ टुंडे चौधरी उम्र 45 वर्ष वार्ड क्र.4 लहार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया। सभी 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक आरोपी की पर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। इसी दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर शुक्रवार को आरोपी बृजमोहन दुबे को लहार से तथा आरोपी केदार दुबे व पंकज दुबे निवासीगण वार्ड क्र.11 लहार को अंतियनपुरा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर घटना दिनांक को जिन बंदूकों से आरोपियों द्वारा फायर कर घटना को अंजाम दिया गया था, उन बंदूकों को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी पंकज दुबे के कब्जे से एक 306 बोर की एकनाली बंदूक तथा आरोपी केदार के कब्जे से 12 बोर की दुनाली बंदूक जब्त की गई। साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना स्थल से उठाए गए 12 बोर के 4 खाली खोके तथा 2 जिंदा राउण्ड भी जब्त किए गए।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, आशीष यादव, नरेन्द्र शर्मा, मुंशीलाल डोंगर, सउनि उदय सिंह, प्रधान आरक्षक रामराज गुर्जर, सूरतराम, आरक्षक जयकुमार, सुशील शर्मा, नारायण, अवधेश, विशाल मिश्रा, लाखन जाट, यदुबीर सिहं, जीतू यादव की सराहनीय भूमिका रही।