सीसीएलई अंतर्गत समाचार-पत्र लेखन गतिविधि का आयोजन

भिण्ड, 02 अगस्त। सतत एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन (सीसीएलई) एवं गौरवमयी भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को अटेर जनपद के शासकीय हाईस्कूल गोपालपुरा में सदनवार समाचार पत्र लेखन गतिविधि का आयोजन किया गया।
प्रार्थना सभा में प्राचार्य बालकृष्ण पचौरी ने दैनिक जीवन में समाचार पत्र की उपयोगिता तथा समाचार पत्र लेखन के संबंध में की जाने वाली गतिविधि के बारे में गत दिवस विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की थी। सीसीएलई प्रभारी शिक्षक रेखा शर्मा द्वारा सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों को अपने घर से 2-3 दिन के समाचार पत्र लेकर और पढकर आने को कहा गया। गतिविधि में विद्यार्थियों द्वारा शनिवार तथा विगत 2-3 दिवसों के समाचार पत्रों में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचार पत्रों के संकलन के आधार पर समाचार पत्र तैयार किए गए।
सर्वप्रथम विभिन्न सदन के सदस्यों ने अपने-अपने सदन में शिक्षक बरुण सिंह भदौरिया एवं गायत्री कुशवाह के मार्गदर्शन में यह तय किया कि वे किस प्रकार के समाचार को कैसे लिखेंगे। छात्रों को सम्पादकीय, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राजनैतिक, सामरिक क्षेत्र, सामाजिक, कहानी, कविता, मनोरंजन, स्वास्थ्य सहित अनेक विषय दिए गए। समाचार पत्र बनाने के लिए विद्यार्थियों को पोस्टर स्केच कलर को उपलब्ध कराए गए। समाचार पत्र बनाए जाने के बाद उसका सदनवार प्रदर्शन कक्षा में किया गया। जिसमें महाराणा प्रताप समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाराणा प्रताप समूह में करिश्मा, मोनिका, राधिका, करीना, पूजा, पंकज, नीतेश, अनुष्का, अंशू, अंकित, नीरज, शिवम शामिल रहे। इस अवसर पर प्राचार्य बालकृष्ण पचौरी, शिक्षक हरेन्द्र सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र पुरोहित, पुष्पाल सिंह चौहान, बरुण सिंह भदौरिया, रेखा शर्मा, गायत्री कुशवाह सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।