बैरीकेड्स से टकराया ट्रक, सडक पर बिखरीं सरसों के तेल की पेटियां

– नगर पालिका कर्मचारियों ने मशक्कत कर सडक को कराया साफ

भिण्ड, 09 जुलाई। शहर में हैवी वाहनों की एंट्री रोकने के लिए बस स्टेण्ड के समीप नगर पालिका द्वारा लगाया गया बैरिकेड्स अब हादसे का कारण बन गया है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात लश्कर रोड से आ रहा सरसों तेल से भरा ट्रक बैरिकेड्स से टकरा गया। जिससे ट्रक के ऊपर सरसों के तेल से लदी करीब 125 पेटियां सडक पर गिर गईं और तेल सडक पर फैल गया। नगर पालिका कर्मचारियों ने घण्टों मशक्कत कर सडक को साफ करवाया।
जानकारी के अनुसार भिण्ड में बायपास के बावजूद भारी वाहन शहर के अंदर से निकलते हैं। इन्हें रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा बस स्टैण्ड के पास बैरिकेड्स लगाया गया है। शुरुआत में इनकी ऊंचाई 12 फीट थी, जिससे वाहन आसानी से निकल जाते थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर पालिका ने ऊंचाई कम कर 10 फीट पर लोहे का पाइप लगाया था। गत रविवार रात एक डंपर ने 10 फीट पर लगे पाइप को तोड दिया था, जिससे बैरिकेड्स की ऊंचाई फिर 12 फीट हो गई। मंगलवार-बुधवार की रात हुए हादसे में तेज रफ्तार ट्रक का आगे का हिस्सा तो निकल गया, लेकिन ऊपर लदी पेटियां बैरिकेड्स से टकराकर गिर गईं और सडक पर सरसों का तेल फैल गया। हादसे की सूचना पर पुलिस और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को वायपास की ओर मोडने की कोशिश की। लेकिन अब तक शहर में कहीं भी हैवी वाहन प्रवेश वर्जित के साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। न ही सुभाष तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की स्थाई तैनाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय निवासी देवेश शर्मा का कहना है कि बैरिकेड्स की जगह गलत है। यदि इसे वायपास के और नजदीक लगाया जाता, तो वाहन सीधे बाहर निकल जाते। अब ट्रक अंदर घुस जाता है और फिर लौटने का रास्ता नहीं मिलता। वहीं ऊंचाई ज्यादा होने से हादसे हो रहे हैं। वहीं ट्रैफिक थाना प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव ने कहा कि बैरिकेड्स से ट्रक टकराया है। ये बार-बार टूट रहे हैं। अब इसका स्थाई समाधान ढूंढना जरूरी हो गया है। इस संबंध में नगर पालिका से चर्चा की जाएगी।