रास्ते की हालत दलदल जैसी, सडक निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

– मुख्य मार्ग कच्चा होने के कारण लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी

भिण्ड, 03 जुलाई। आलमपुर के वार्ड क्र.13 में निवास करने वाले लोगों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर एआरआई दिलीप वर्मा को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंप कर इस वार्ड के रास्ते पर सडक का निर्माण कराने की मांग की है।
वार्ड क्र.13 के नागरिकों एवं महिलाओं का कहना है कि हमारे वार्ड से सिमिरिया गांव की ओर जाने वाले रास्ते की हालत बेहद खराब बनी हुई है। रास्ता कच्चा होने और रास्ते में जगह-जगह बरसात का पानी भरने के कारण रास्ते की हालत दलदल जैसी हो गई है। ऐसे में वार्ड के लोगों, आम नागरिकों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है।

वार्ड क्र.13 की पार्षद शीलादेवी राठौड के पुत्र लालू राठौड ने बताया कि रात्रि में मोहल्ला की एक महिला की डिलीवरी होना थी। इसलिए परिवार के लोगों को उक्त महिला को अस्पताल लेकर जाना था। मगर रास्ते में कीचड और पानी भरा होने के कारण महिला को चारपाई पर लेटाकर निकालना पडा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में विगत 27 अगस्त 2024 को पीआईसी की बैठक में पुलिया से लेकर मनीराम रायकवार के घर तक मार्ग पर बीएमडब्लू रोड का 10 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था। लेकिन नगर परिषद कार्यालय द्वारा अभी तक इस रास्ते पर पर सडक का निर्माण नहीं कराया गया है। ज्ञापन देने के दौरान वार्ड क्र.9 के पार्षद राजीव रायकवार, जितेन्द्र मांझी, शिवम, रिंकू, कलीम खान, मंगल परिहार, प्रेमनारायण, वीरेन्द्र, मनीष रायकवार, राकेश, छोटेलाल, ब्रजमोहन, राकेश सहित वार्ड की कुछ महिलाएं उपस्थित थीं।
समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन
नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ बाबू राहुल गुर्जर ने वार्ड क्र.13 के लोगों की समस्या को सुनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी महिपाल सिंह यादव से चर्चा कर उनकी समस्या का जल्द ही समाधान कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वार्ड क्र.13 में रायकवार डेरा पर रास्ते में जहां-जहां बरसात का पानी भरा है। वहां पानी निकासी की व्यवस्था करा दी जाएगी और रास्ते में जहा कीचड है वहां डस्ट डलबा दी जाएगी। जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं आए।