भिण्ड, 03 जुलाई। मोहर्रम के त्योहार को लेकर मेहगांव थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम नवनीत शर्मा, एसडीओपी संजय कौच्छा, तहसीलदार, राजकुमार नागोरिया थाना प्रभारी महेश शर्मा, सीएमओ महेश पुरोहित विद्युत विभाग से जेई प्रमोद शर्मा सहित कस्बे से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मोहर्रम के कार्यक्रम को लेकर एसडीएम नवनीत शर्मा ने साफ सफाई, बिजली, पानी, सुरक्षा संबधी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कस्बे में ताजिया भ्रमण को लेकर बिजली की लाइन की केबिल की नजदीकी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी ताजिया के साथ साथ चलेंगे और आवश्यकता होने पर समस्या का अविलम्ब निदान किया जाए। नगर परिषद सीएमओ महेश पुरोहित एवं और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कस्बे का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि समस्या का निदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं। कस्बे से इलियास खान एडबोकेट, लल्ला खान, संजू खान, हाफिज सहीद, सुलतान शाह, हाफिज गुल, मोहम्मद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।