सोशल मीडिया पर वायरल किए अंतरंग फोटो, इंस्टाग्राम पर डाले वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट

– पति के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 03 जुलाई। जिले के ग्राम विलाव निवासी एक नवविवाहित के पति ने उसके अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए और इंस्टाग्राम पर वीडिया कॉल के स्क्रीन शॉट डाल दिए। महिला थाना पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर उसके पति के विरुद्ध 79, 351(3) बीएनएस, 67 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम विलाव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि गत 10 जून को पति ने उसके अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे उसकी पूरे समाज में बदनामी हुई है। बताया गया है कि पीडिता की शादी 22 फरवरी 2023 को ग्वालियर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में फुलेनगर, थाना कैलारस, जिला मुरैना निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। कई बार समझौते की कोशिश हुई, लेकिन रिश्तों में सुधार नहीं हुआ।
वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट किए वायरल
महिला का आरोप है कि पति ने वीडियो कॉल के दौरान लिए गए अश्लील स्क्रीनशॉट और वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिए। यही नहीं, उसने पीडिता की इंस्टाग्राम आईडी पर भी ये सामग्री भेजी। पीडिता ने बताया कि उसका पति लगातार फोन कर धमकी देता था। वह मायके वालों को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। महिला इस समय अपनी मां के साथ रहती है, जबकि उसके पिता छिंदवाडा में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।