मौ के नए तहसीलदार चंदेल ने सम्हाला प्रभार

भिण्ड, 03 जुलाई। जिले की मौ तहसील के नए तहसीलदार पवन चंदेल ने गुरुवार को अपना प्रभार ले लिया है। पिछले कुछ दिनों से मौ तहसील का अतिरिक्त प्रभार देहगांव सर्किल के नायब तहसील दार के पास था।

पीसी पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक सात को

भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि गर्भधारण एवं प्रसवपूर्ण निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसी पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिले में जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जा रहा है। अत: समस्त सदस्यों से अपेक्षा है कि समयपूर्व उपस्थित रहें।