भिण्ड, 03 जुलाई। जिले की आलमपुर थाना पुलिस ने अधिया-कारतूस सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से मोटर साइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में आलमपुर पुलिस को सूचना मिली कि गेंथरी माता मन्दिर के सामने आम रोड पर कुछ लोग बारदात की नीयत से खडे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 315 बोर की अधिया, दो जिन्दा राउण्ड तथा मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.जेड.8440 जब्त की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम तानसेन कौरव, रणजीत उर्फ भूरे कौरव, श्यामू परिहार निवासीगण ग्राम बरथरा बताए हैं।