– खडीचा गांव में आधा सैकडा से अधिक पौधे रोपकर बोले बुजुर्ग
ग्वालियर, 24 मई। प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए सभी को पौधरोपण करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति अपना कर्तव्य समझकर पौधे लगाकर उनका पल्लवित होने तक पालन पोषण करें। आने बाली पीढी को खुशहाल बनाने के लिए पौधारोपण जैसा पुनीत कार्य करें। यह बात बुजुर्ग कमल सिंह गुर्जर, हरकंठ सिंह, मोहन सिंह गुर्जर, रामप्रकाश सिंह पटेल, सुरेन्द्र सिंह ने कही।
पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से इन दिनों विभिन्न संस्थाओं द्वारा पौधरोपण कर लोगों को संदेश देते हुए पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को विकासखंड के ग्राम खडीचा में पर्यावरण प्रेमी अरविन्द्र गुर्जर सीनियर एकाउंटेंट रेलवे भोपाल और श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सचिव रिंकू गुर्जर ने पौधारोपण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शामिल हुए बुजुर्गों ने आधा सैकडा से अधिक विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। इस दौरान सभी बुजुर्गों ने पौधारोपण के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि गांव को हरा भरा बनाने के लिए सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिए। जब तक रोपा गया पौधा पलकर बडा न हो जाए तब तक उसकी देख-रेख करना चाहिए। वहीं उन्होंने युवाओं से कहा कि पौधरोपण करने की यह सराहनीय पहल है। जिससे हर ग्रामीण को सीख लेना चाहिए। इस दौरान अरविन्द्र गुर्जर ने कहा कि रोपे गए पौधों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। जब तक पौधे पल्लवित होकर बडे न हो जाएं। तब तक हम सभी इनके लालन पालन की जिम्मेदारी निभाएंगें।