आवागमन सुगम बनाने अध्यक्ष ने हटवाया बिल्डिंग मटेरियल

– नरवर मार्ग डिपो के पास सडक पर रखी गिट्टी से लोगों ने व्यक्त की थी दुर्घटना की आशंका

ग्वालियर, 24 मई। भितरवार नगर में नरवर मार्ग पर पसरे बिल्डिंग मटेरियल नगर परिषद अध्यक्ष ने हटवा दिया है। उनके निर्देश पर पहुंचे निकाय कर्मियों ने इस मुख्य सडक पर फैली भवन निर्माण सामग्री को जेसीबी मशीन से एक साइड दिया है। जिससे अब यहां आवागमन बाधित नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि नगर के समीप डिपो के पास नरवर-हरसी मार्ग पर कई दिनों से गिट्टी पसरी हुई थी। बीच सडक पर रखे इस बिल्डिंग मटेरियल की वजह से कई वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके थे। इस मार्ग से निकलने वाले हजारों वाहन इस गिट्टी वजह से रेंग रेंग कर निकल रहे थे। पिछले दिनों रात के अंधेरे में कुछ वाहन चालक इस गिट्टी पर गिरने से घायल हो गए थे। आवागमन में बाधक बन रहे इस बिल्डिंग मटेरियल को लेकर समाचार पत्रों में प्रमुखता प्रकाशित हुए समाचार पर नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने शनिवार को निकाय के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिस पर अतिक्रमण प्रभारी अशोक बाल्मिक और निकाय कर्मी दीपक गौड जेसीबी मशीन लेकर नरवर मार्ग पर पहुंचे। जहां उन्होंने डिपो के पास सडक पर रखी गिट्टी को जेसीबी मशीन हटाकर एक साइड किया। इस अतिक्रमण प्रभारी ने बाल्मिक ने सडक पर गिट्टी रखने वाले युवक से कहा कि जेसीबी से एक साइड की गई गिट्टी को जल्द उठावाएं। नहीं तो इसे जप्त कर लिया जाएगा। वहीं सडक से गिट्टी हटने से अब आवागमन सुगम होगा। इस सडक पर पसरी गिट्टी नहीं हटाई जाती तो कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती थी।