अपने शौर्य एवं पराक्रम से हर आतंक का बदला लेगी भारत की सेना : मेजर राकेश सिंह

– भारतीय सेना के सम्मान में मातृशक्ति ने निकाली भारत भक्ति यात्रा

भिण्ड, 22 मई। भारत की सेना के सम्मान में मातृशक्ति द्वारा भारत भक्ति यात्रा निकाली गई। यात्रा व्यापार मण्डल धर्मशाला से प्रारंभ होकर बताशा बाजार, गोल मार्केट, सदर बाजार होकर देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, सेना के सम्मान में मातृशक्ति मैदान में जैसे गगन भेदी नारे लगाते हुए संपन्न हुई।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित मेजर राकेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। कारगिल की लडाई हो या सन 1971 का युद्ध हो भारतीय सेना ने दुश्मन को करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने 9 आतंकी अड्डे तबाह कर एक सैकडा आतंकवादियों को मौत दी। भारतीय सेना ने पाक के एयरवेस पर भी ताबडतोड हमले किए और सेना ने दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त किया। मजबूर होकर पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए गिडगिडाने लगा। लेकिन हमारे देश के नेतृत्व में यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ है। आतंक के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई हमेशा जारी रहेगी। कार्यक्रम में भारतीय सेना से सेवानिवृत 22 अधिकारियों का मातृशक्ति द्वारा शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महिला समन्वयक स्नेहलता भदौरिया, ब्रजलता श्रीवास्तव मंचासीन रहीं। संचालन रेखा भदौरिया ने किया।