मेडिकल कॉलेज की सौगात बहुत जल्दी ही एवं नगर निगम विकास को आगे बढाएंगे : नरेन्द्र सिंह कुशवाह

– विधायक ने सनावई एवं चरथर में किया भूमि पूजन

भिण्ड, 22 मई। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने गुरुवार को ग्राम सनावाई में उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। साथ ही 27 लाख की लागत से चरथर में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया और यह सौगात ग्रामीणों के लिए समर्पित की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्र नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। केन्द्रीय बजट में भी हर जिले में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृत करने का प्रावधान किया गया है, भिण्ड जिले में भी मेडिकल कॉलेज की बाउण्ड्री वॉल का निर्माण हो गया है, भवन भी बहुत जल्दी बनेगा और मेडिकल क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की शिक्षा के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर निकल जाएंगे और यह क्षेत्र विकास की दिशा से जुड जाएगा।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन करते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि जब मैं क्षेत्र में जाता था तो लोगों की यह प्रमुख समस्या थी, आज इस सडक एवं पुलिया का भूमि पूजन किया जा रहा है और बहुत जल्दी ही शहर से सडक मार्ग जुड जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता रही है, मैंने राजनीति को विकास और प्रगति का माध्यम बनाया और कुछ लोगों ने राजनीति को व्यवसाय कारण में तब्दील कर दिया जो लोग आपके समक्ष आए उन्होंने वोट लिए लेकिन विकास पर ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि मैं विकास में विश्वास रखता हूं। क्षेत्र की जन समस्या और विकास हमारे लिए सर्वोपरि है, आपने मुझे पिछली बार विधायक बनाया था तब भी मैं गांव-गांव में अच्छी से अच्छी गुणवत्ता की सडक बिजली पानी स्वास्थ्य और शिक्षा तथा जनता की मूलभूत समस्याओं के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी। मैं हमेशा विकास की राजनीति करता हूं यह मेरा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से विकास को आगे तक ले जाऊंगा। उन्होंने आधारशिला का पूजन करते हुए यह सौगात जनता के लिए समर्पित की, लेकिन कांग्रेस और बसपा के लोगों ने इस रोड तक ध्यान नहीं दिया। राजनीति को व्यवसाय कारण में तब्दील करते हुए इसका विकास कार्य रोका। उन्होंने कहा कि पुल भी स्वीकृत हो चुका है और अच्छी क्वालिटी से ठेकेदारों द्वारा निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. डीके शर्मा, डीआर सिद्धार्थ चौहान, ग्राम पंचायत सरपंच प्रीति देवी, पंचम सिंह, राजेश सिंह, पंचायत सचिव अनिरुद्ध सिंह, वीरेन्द्र सिंह राजावत, मुलायम सिंह, आनंद सिंह चौहान, देवसिंह बघेल, शिवप्रताप सिंह चौहान, छोटकन सिंह, केशव सिंह बघेल, महेन्द्र दोहरे आदि मौजूद रहे।