भिण्ड, 12 मई। अनुसूचित जाति संघर्ष समिति लहार द्वारा लहार की शासकीय भूमि सर्वे क्र.2711, 2715 का सीमांकन उपरांत अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त नहीं कराए जाने के विरोध में 5 अगस्त 2024 से दशहरा मैदान भाटनताल पर अनुसूचित जाति व अन्य समाज के लोगों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना प्रदर्शन का सोमवार को 281वां दिन था।
बाबूलाल टैगोर के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन के 281वे दिन लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। जिसमें बच्चूलाल विश्वकर्मा, रामनारायण नेताजी, हरगोविन्द सिंह बघेल, सोनू नागर, देवेन्द्र सिंह, जसमंत सिंह कुशवाह, रामदास जाटव, राजू पेशकर, सोनेलाल रायपुरिया, प्रदीप गुप्ता, सुरेन्द्र राठौर, बंटू सिंह कुशवाह, डॉ. सरनाम सिंह, सीताराम ड्राइवर, गोतीराम दोहरे आदि समर्थन देने पहुंचे।