-प्रशिक्षण का उद्देश्य कैडेट्स को विपरीत परिस्थितियों में जागरूक एवं सक्षम बनाना
भिण्ड, 12 मई। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में होमगार्ड, एसडीईआरएफ भिण्ड टीम द्वारा आज भिण्ड किला परिसर में एनसीसी, एनएसएस छात्र-छात्राओं को नागरिक सुरक्षा के तहत आपदा एवं आपातकालीन स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य संबंधी विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में एसडीईआरएफ टीम द्वारा एनसीसी और एनएसएस बालक-बालिका कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों में आमजनों की सहायता करने के लिए आवश्यक तकनीकी व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
जिला होमगार्ड कमाण्डेंट उमेश कुमार शर्मा और उनकी एसडीईआरएफ टीम ने कैडेट्स को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, हवाई हमले के बाद बचाव एवं राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण का उद्देश्य कैडेट्स को विपरीत परिस्थितियों में जागरूक एवं सक्षम बनाना है, ताकि वे आवश्यकता पडने पर समाज सेवा में योगदान दे सकें।
एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान की जाने वाली कार्रवाई, आमजन की सहायता करने के संबंध में जानकारी दी गई। आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य किस प्रकार किया जाता है, साथ ही ध्वस्त संरचनाओं में किस प्रकार से सर्च एवं रेस्क्यू किया जाता है, इसकी जानकारी दी गई एवं अग्नि दुर्घटनाओं में आग बुझाने संबंधी अभ्यास भी करवाया गया। इसके साथ ही घायल व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए लिफ्टिंग एवं मूविंग का भी अभ्यास कराया गया। इंप्रोवाइज्ड स्ट्रेचर बनाने का डेमोंस्ट्रेशन किया गया एवं किस तरह से घायल को स्ट्रेचर पर लिटाया जाता है और उसे सुरक्षित स्थान ले जाया जाता है इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, होमगार्ड कमाण्डेंट उमेश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।