कोचिंग सेंटर पर छात्राओं को सिखाई बोर्ड परीक्षा की ओएमआर सीट भरना:- प्रो. सौरभ पाल

भिण्ड 23फरवरी:-  प्रो. सौरभ पाल ने एक निजी कोचिंग मै करीव एक सैकड़ा छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की ओएमआर सीट भरना शिखाया साथ ही समस्त छात्राओं को शपथ भी दिलाई की न हम नकल करेंगे ना करायेंगे। इस अवसर पर सौरभ पाल ने छात्राओं को उच्च अंक प्राप्त करने के लिए हमें नियमित परिश्रम करना चाहिए उन्होंने बताया की परीक्षाकाल मै हमें गरिष्ठ भोजन एवं फ़ास्ट फ़ूड खाने से बचना चाहिए हमें सुपाच्य और सादा खाना लेना चाहिए और जहाँ तक हो सके सोशल मिडिया से बचना चाहिए एवं ज्यादा नही जागना है भरपूर नींद लेनी चाहिए परीक्षा का तनाव नही लेना है सोच को सकारात्मक रखना है और मैडिटेशन और योग का सहारा लेना चाहिए एवं इसके साथ हमें अच्छे कर्म भी करने चाहिए जिससे हमें ईश्वर हमारे कर्म का फल जरूर प्रदान करेगा अंत मै सभी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की अग्रिम शुभकामनायें भी प्रदान की।