भिण्ड, 17 दिसम्बर। उत्कृष्ट विद्यालय भिण्ड में पदस्थ शिक्षक डॉ. धीरज सिंह गुर्जर निवासी दंदरौआ की माताजी त्रिवेणी देवी (86 वर्ष) का देहांत 10 दिसंबर को हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव दंदरौआ में बडे ही श्रद्धा और सम्मान के साथ संपन्न हुई, जिसमें सैकडों ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने भाग लिया।
शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला विगत दिवस उनके पैतृक निवास दंदरौआ पहुंचे। मंत्री शुक्ला ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवारजनों को धैर्य बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी देवी का जीवन एक प्रेरणादायक था और उनके द्वारा परिवार व समाज को दिए गए संस्कार सदैव याद किए जाएंगे। शोक सभा के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इनमें सरपंच दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह, उदय सिंह, रघुनाथ सिंह, एडवोकेट दिनेश शुक्ला, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, भानूसिंह, बीआरसी प्रद्युम्न सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह गुर्जर, भूपेंद्र सिंह, शिवसिंह, हरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस अवसर पर सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। शोकसभा में आए हुए लोगों ने त्रिवेणी देवी के जीवन और उनके द्वारा समाज में दिए गए योगदान को भी याद किया।