बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 10 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में शक्ति अभिनंदन अभियान, मिशन वात्सल्य और बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी विकास खण्ड समन्वयक एवं जिला अंतर्गत समस्त पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं बालिकाओं और बच्चों के संबंध में विभिन्न कानून संचालित योजनाओं के बारे में सभी का संवेदीकरण करना था ।
प्रशिक्षण में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों और महिला बाल विकास की पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में व्याप्त समस्त योजनाएं एवं महिला बालकों से संबंधित विभिन्न कानून का प्रशिक्षण प्राप्त करें और इनका धरातल स्तर पर भी उपयोग दिखाई दे। जिसका केवल एक ही रास्ता है जन जागरुकता। कलेक्टर ने शक्ति अभिनंदन अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को अभिनंदन अभियान का समापन है और उक्त दिवस में प्रदेश के सभी पुलिस थानों के महिला संवाद के कार्यक्रम आयोजन किया जाना है, जो आप सभी के लिए लाभकारी है। कलेक्टर ने बालकों के संबंध में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में किशोर नए अधिनियम, पोक्सो अधिनियम और महिलाओं के संबंध में घरेलू हिंसा और प्रेरणा अधिनियम के संबंध में भी सभी प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की।
अजय सक्सेना ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत देखरेख और संरक्षण के जरूरत बालकों को संरक्षण प्रदान किया जाने का प्रावधान है। जिसके तहत संरक्षण की जरूरत बालकों हेतु शिशु ग्रह, बाल गृह संचालित है जहां बच्चों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाती है। किशोर न्याय अधिनियम में 18 से कम उम्र के बालकों द्वारा यदि कोई विधि विरुद्ध कार्य किया जाता है तो ऐसे बालकों को भी विभिन्न गतिविधियों में संलग्न कर संप्रेषण करें। उन्होंने कार्यशील महिलाओं का लेंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 एवं पोक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में घरेलू इंसान से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम एवं महिला बाल विकास की विभिन्न योजनाएं लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, समय के बाल संरक्षण योजना आदि की व्यवस्था की जानकारी दी गई। इस अवसर महिला बाल विकास विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता संजय मिश्रा, लेखपाल आनंद मिश्रा, कार्यकर्ता दीपेन्द्र शर्मा, विभाग की समस्त पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी, समस्त पुलिस स्थान के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्हें प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागिता स्वरूप प्रमाण पत्र दिए गए।