– विधायक ने 10 करोड लागत की लिगेसी यूनिट का किया लोकार्पण
– रछेडी में तैयार यूनिट 24 घण्टे में साफ होगा 80 टन कचरा
भिण्ड, 10 अक्टूबर। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा 755 लाख की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत लिगेसी कचरा निष्पादन के कार्य का भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने भूमि पूजन किया। जिससे भिण्ड में व्याप्त कचरे की समस्या का निपटारा किया जा सकेग। इस योजना के तहत 24 घण्टे साफ होगा 80 टन कचरा। यह सौगात से शहर स्वच्छता की ओर आगे बढेगा।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभियान स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प इस योजना के तहत पूरा होगा। शहर में कचरों के ढेर लगे रहते थे, इससे काफी कठिनाइयां होती थीं। लेकिन अब 24 घण्टे शहर का कचरा स्थापित मशीनों में पहुंचाकर नष्ट किया जाएगा। यहां प्लांट के माध्यम से 80 हजार टन शहर का कचरा 24 घण्टे में साफ किया जाएगा, ताकि शहर स्वच्छता की ओर आगे बढकर विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है, इस योजना के माध्यम से दो ए मशीन अलग-अलग स्थापित की गई है गीला कचरा और सूखा कचरा अलग किया जाएगा। केन्द्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत शहर को अब कचरा की समस्या से निजात मिलने जा रही है। रछेडी टंचिंग ग्राउण्ड पर इसके लिए इकीस्टैन झ्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कचरा निष्पादन के लिए दो मशीन लगाई गई हैं। लगभग 10 करोड की लागत से आई इन मशीनों से प्रतिदिन 80 हजार टन कचरा का निष्पादन किया जाएगा। शहर से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका द्वारा अभी आईटीआई के पास खोली गई प्लांट पर डाला जा रहा था, यहां से कचरा रछेडी गांव के पास बनाए गए टंचिंग ग्राउण्ड पर पहुंच कर इसे प्राकृतिक रूप से नष्ट करने की प्रक्रिया की जाती थी। इस प्रक्रिया में लंबे समय लगने के कारण यहां कचरे के ढेर लग गए थे, ऐसे में नगर पालिका द्वारा कचरा प्रबंधन के तहत जहां मशीनों के जरिए कचरा निष्पादन यूनिट लगाने का टेंडर जारी किया गया। उन्होंने कहा कि इन मशीनों द्वारा 24 घण्टे काम करते हुए शहर से निकलने वाले ठोस और कचरे को अलग-अलग कर प्रोग्रेसिव यूनिट के माध्यम से नष्ट किया जाएगा, जिसमें प्रभूषण का स्टार बेहद कम होने के साथ ही कचरे का उपयोग सीमेंट फैक्ट्री में किया जाएगा।
विधायक कुशवाह ने यूनिट एवं स्थापित मशीनों का पूजन करते हुए यह सौगात शहर की स्वच्छता के लिए समर्पित की। जिनका निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील बाल्मिक, नपा उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भदौरिया, सीएमओ यशवंत वर्मा, व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, विमल जैन, छोटेसिंह नरवरिया, वीरेन्द्र कौशल, शैलेन्द्र रितोरिया, राहुल कुशवाहा, छत्रसाल सिंह चौहान, देवेन्द्र जैन दाढी, प्रोजेक्ट मैनेजर शंशाक शुक्ला, रामकिशोर कुशवाहा, मनोज जैन, कमलेश बघेल सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं आमजन उपस्थित रहे।