– भाविप का गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 10 अक्टूबर। वंचित समूह के प्रत्येक छात्र को उसका अधिकार मिलना चाहिए। यह उसका जन्म सिद्ध अधिकार है और इसके लिए मैं अपने जीवन का प्रत्यक्षण न्योछावर करने को तैयार हूं। यह विचार युवा नेता विश्वप्रताप सिंह कुशवाहा उर्फ विष्णु ने भारत विकास परिषद शाखा जागृति के तहत चलाए जा रहे गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शा. माध्यमिक विद्यालय फ्रीगंज में व्यक्त किए।
विश्वप्रताप ने बताया जिस प्रकार भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज में संस्कार पहुंचाना है उसी के दूसरे सिरे पर सेवा और रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने उक्त विद्यालय में प्रधानाचार्य की इच्छानुरूप बच्चों के कक्ष के लिए एक नवीन पंखा एवं अन्य समस्त पंखों की मरम्मत करने की घोषणा की। मुदिता भारद्वाज ने बताया कि जिस प्रकार कुम्हार गीली मिट्टी को आकार देने के लिए उसे गूंथकर एवं थापी से एक निश्चित सुंदर आकर देता है। उसी प्रकार विद्यार्थी के जीवन में गुरू दण्ड, डांट, प्यार एवं अपने प्रयास से बच्चों के जीवन का निर्माण करते हैं। बच्चों को गुरू की डांट को आशीर्वाद समझकर अपने जीवन पथ पर आगे बढना चाहिए।
शाखा सदस्य एवं पार्षद राहुल यादव ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए नियमित अध्ययन और ईश्वर स्मरण की प्रेरणा दी। सभा को पार्षद शैलेन्द्र रीतौरिया, शाखा अध्यक्ष ऊषा नगरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शिक्षक मंजू भदौरिया, पुष्पा तिवारी, प्रदीप सिंह चौहान, सारिका यादव, रीना जैन, पिंकी भदौरिया तथा छात्र लवकुश, प्रियांक, राजकुमार, असोली, मुस्कान, अमृता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुष्पा तिवारी, दीपशिखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।