भिण्ड, 20 सितम्बर। दबोह क्षेत्र के ग्राम परैछा के पटवारी हेमंत शर्मा को गांव वालों की एक शिकायत पर हल्का परैछा से हटाकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लहार पदस्थ कर किया गया है। यह आदेश भू-अभिलेख अधीक्षक भिण्ड के द्वारा जारी किया गया है।
बता दें कि भाजपा मण्डल दबोह के कार्यकर्ता परैछा में सदस्य बनाने के लिए गए थे, उन कार्यकर्ताओं से समस्त ग्राम वासियों ने उक्त पटवारी के द्वारा रुपए मांगने की सारी बात बताई। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तत्काल सारी जानकारी लहार विधायक अम्बरीश शर्मा को फोन पर दे दी। विधायक ने कोई देर लगाए बिना कलेक्टर से बात की और पटवारी की हरकतों से अवगत कराया। जिस पर एक घण्टे के अंदर हल्का परैछा से पटवारी हेमंत शर्मा को हटा दिया गया है।