– क्षत्रिय समाज सुधार समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 20 सितम्बर। क्षत्रिय समाज सुधार समिति ने कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया एडवोकट, सचिव जितेन्द्र सिंह चौहान एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रघुवंशी एडवोकेट एवं महासचिव अरुण सिंह भदौरिया के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जिले के ग्रामीण स्कूलों में शिक्षण व्यवस्थाएं सुधारी जाएं, ताकि ग्रामीण बच्चे शिक्षा का पूरा लाभ ले सकें और शिक्षा से वंचित न रहें।
ज्ञापन में कहा गया है कि भिण्ड ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामीण प्राथमिक एवं विद्यालय शिक्षण कार्य व्यवस्थित तरीके से और समय पर संचालित नहीं हो रहा है। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षक ऊमरी व अन्य जगह कोचिंग क्लासेस संचालित किए हुए हंै, जिनका संचालन विद्यालय समय में किया जाता है, जिससे समय पर बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं व अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी बढ रहा है। जो शिक्षक कोचिंग संचालन कर विद्यालय जाते हैं वह भी समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। विद्यालयों में समय पर प्रार्थना एवं राष्ट्रगान भी नहीं कराया जा रहा है तथा विद्यालय में कभी भी प्रार्थना के समय एवं पीरीयड बदलने पर घंटी नहीं बजाई जा रही है। विद्यालय समय में शिक्षकगण बीडी तम्बाकू, सिगरेट का सेवन करते हैं, उससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पडता है। इन सभी कारणों के चलते ग्रामीण स्तर पर शिक्षक व्यवस्था का संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है किसी वरिष्ठ अधिकारी से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का समय समय पर निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है।