महिला से मंगलसूत्र लूटा, तीन अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 23 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत विराट गार्डन के सामने गौरी किनारा रोड से तीन अज्ञात बदमाश महिला का मंगलसूत्र लूट ले गए। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 309(4) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया मुन्नी पत्नी जगमोहन कुशवाह उम्र 50 साल निवासी महावीर नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार को वह कहीं जा रही थी, तभी गौरी के किनारे विराट गार्डन के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसका 40 हजार रुपए कीमती मंगलसूत्र लूट ले गए।