कुटरौली से ट्रेक्टर चोरी, संदेही के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 23 अगस्त। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुटरौली से अज्ञात चोर ट्रेक्टर चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर संदेही के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी श्यामबिहारी पुत्र मुन्नीलाल शर्मा उम्र 59 साल निवासी ग्राम कुटरौली ने पुलिस को बताया कि बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात्रि में उसका नीले रंग का स्वराज 744 ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.ए.5604 घर के बाहर खडा था, जिसे कोई चोरी कर ले गया। चोरी गए ट्रेक्टर की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि इस कृत्य को गांव में रहने वाले भगवती प्रसाद ने अंजाम दिया होगा।