– जनता मच्छरों से परेशान, फिर भी नहीं चलाई जा रही फोगिंग मशीन
भिण्ड, 22 अगस्त। बरसात के दिनों में मच्छर तो हर गांव व शहर में बढ जाते है, किन्तु अन्य जगह की अपेक्षा आलमपुर नगर में मच्छर ज्यादा है। आलमपुर नगर में मच्छरों का इतना जबरदस्त प्रकोप है कि प्रत्येक घर में मच्छर दिन-रात मक्खियों की तरह भिन भिनाते दिखाई देते हैं। हालत यह है कि मच्छरों की बजह से लोग दिन में भी अपने घरों में सुकून से नहीं बैठ पा रहे हैं और रात्रि के समय मच्छरों से बचाव का प्रबंध किए बगैर सो नहीं पा रहे हैं। मच्छरों के प्रकोप से पशुओं का भी बहुत बुरा हाल है। कस्बे में मच्छरों की तादाद को देखते हुए नगर परिषद आलमपुर द्वारा अभी तक नाले नालियों और जल भराव वाले स्थानों पर दवा का छिडकाव नहीं कराया गया। नगर परिषद आलमपुर में मच्छरों को भगाने वाली फॉगिंग मशीन भी है। लेकिन नगर में मच्छरों की बढती तादाद को देखते हुए फोगिंग मशीन का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि आलमपुर नगर में कुछ स्थानों पर खाली पडे प्लाटों में बरसात का पानी भरा हुआ है। इसके अलावा नगर में कई जगह नाले नालियां कीचड से लबालब भरी हुई है। इससे भी आलमपुर नगर में मच्छर पनप रहे हैं। लेकिन नगर परिषद पानी की निकासी और नाले नालियों का साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है। यदि प्रशासनिक अधिकारियों ने आलमपुर में मच्छरों की समस्या की ओर जल्द ही ध्यान नहीं दिया। तो आलमपुर कस्बे में मलेरिया और डेंगू जैसी घातक बीमारी फैल सकती है।