लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 27 से 29 तक

भिण्ड, 22 अगस्त। कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके कार्यालय में सेवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवको के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में 27 से 29 अगस्त तक लगने वाले शिविर में निराकरण हेतु तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण पूर्व में भी जिला पेंशन कार्यालय में 26 से 28 जून 2024 तक शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में भी आपके द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया गया है यह अत्यंत खेदजनक है। साथ ही आपके द्वारा आदेशों की अव्हेलना की है। उन्होंने कहा कि यदि लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण आपके द्वारा समय सीमा में नहीं कराया जाता है तो आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदाई होंगे।