भिण्ड, 21 दिसम्बर। गोहद नूरगंज निवासी सौहराव खान पुत्र बाबू खान नौ दिसंबर को सुबह घर से निकले थे। परिजनों ने 10 दिसंबर की रात्रि को उन्हें ढूंढा। नहीं मिलें तो गोहद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद 12 दिसंबर को मुरैना जिले के रिठौरा थाने के अंतर्गत उनका शव बरामद किया गया। उनके शरीर में गंभीर चोटों के निशान थे। परिजनों का मानना है कि उनकी हत्या की गई है। इस मामले को लेकर माकपा नेताओं ने गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें हत्यारों का पता लगाने एवं गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में माकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, राजेश शर्मा, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, एडवोकेट अहिवरन सिंह, राकेश प्रजापति, रामसेवक वावा, फरमान पठान आदि शामिल रहे।