शुक्रवार को दिलाई जाएगी सुशासन दिवस की शपथ

भिण्ड, 21 दिसम्बर। सामान्य प्रशासन के आदेशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्च मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनकी जयंती 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने कहा कि 23 दिसंबर को शनिवार एवं 24 दिसंबर रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे सुशासन की शपथ लेंगे। सुशासन दिवस पर मैं सत्य निष्ठ से शपथ लेता हूं/ लेती हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा/ रहूंगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा/ रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य के पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/ रहूंगी की शपथ दिलाई जाएगी।