भिण्ड, 21 दिसम्बर। लोकसभा और राज्यसभा से 142 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर 22 दिसंबर शुक्रवार को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने जारी विज्ञप्ति में बताया शहर कांग्रेस के बैनर तले डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में भिण्ड जिले में जिला मुख्यालय पर गोल मार्केट पर शाम चार बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, मोर्चा संगठनों और विभागों के अध्यक्षों को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन प्रभावी बनाने के लिए उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही है।