जिला स्तरीय आपत्ति निराकरण की बैठक 19 को

भिण्ड, 15 दिसम्बर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में आंगनबाडी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड ने जिला पंचायत अध्यक्ष, महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष एवं जिला आयुष अधिकारी को पत्र जारी कर जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 19 दिसंबर को निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा है।

पेंशन समस्याएं निपटाने के लिए 19 को आएगी स्पर्श टीम

भिण्ड। जिला कल्याण संयोजक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड में 19 दिसंबर को इलाहाबाद से स्पर्श टीम आ रही है। उन्होंने जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं से कहा है कि अपना पेंशन से संबंधित समस्या एवं सुझाव का निराकरण करवाने हेतु सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड में कार्यालयीन दिवस में स्पर्श टीम से संपर्क कर सकते हैं।