भिण्ड, 15 दिसम्बर। अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने बताया कि जिले में राज्य सेवा वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर रविवार को होगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी सेण्डल, चप्पल पहनकर जा सकेंगे, प्रवेश पत्र, मूल फोटो परिचय पत्र लेकर आएं। जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाईन प्रवेश पत्र में फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है वे प्रवेश पत्र में फोटो चिपकाकर लाएं एवं एक फोटो साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मौजे पहनकर, चेहरा ढककर, मोबाईल इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, पठन पाठन सामग्री, पेंसिल, रबर, व्हाइटनर, बालों को बांधने का क्लेचर, घडी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक एवं चमड़े के बेल्ट, कमर में पहनने वाले बेल्ट, धूप के चस्मे, पर्स, टोपी एवं ताबीज वर्जित रहेंगे।