मप्र भाजपा विदेश विभाग की अनूठी पहल
भिण्ड, 31 अक्टूबर। मप्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा विदेश विभाग द्वारा बोटीएमपी कॉलिंग कैंपेन के अंतर्गत ‘ग्लोबल कॉल-ए-थोन’ का आयोजन विदेश विभाग प्रदेश संयोजक प्रदेश रोहित गंगवाल के नेतृत्व में रविवार को सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक किया गया। कॉल-ए-थोन के माध्यम से विश्व के करीब 21 देशों के 250 से अधिक एनआरआईज जैसे यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूके, बहरीन, कुवैत, जापान, यूएई, सिंगापुर, पोलैंड, हांगकांग, नाइजीरिया, नॉर्वे, डेनमार्क, मलेशिया, कनाडा, केन्या, रूस, दक्षिण अफ्रीका ‘फिर इस बार भाजपा सरकार’ के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार 14 घण्टे, 15 से 20 हजार मप्र के मतदाताओं को कॉल कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बाहर से आए एनआरआईज डॉ. संजय नागरकर(हॉन्गकॉन्ग), जीतेन्द्र वैद्य (यूएई), आदित्य प्रताप सिंह (के), प्रमित माकोडे (यूएसए), संजीव टंडन (नाइजीरिया) की भी अहम भूमिका रही।
इस कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के साथ प्रभावी ढंग से जुडना और भाजपा के समर्थन में चुनावी माहौल तैयार करना था। विदेश विभाग मप्र के संयोजक गंगवाल ने बताया कि कॉल-ए-थोन के माध्यम से मप्र विधानसभा चुनाव हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचकर उनसे संवाद किया और प्रचण्ड बहुतमत से भाजपा की सरकार बनाने के लिए अपील की।
केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मप्र भाजपा विदेश विभाग के सदस्यों ने प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात कर विधानसभा चुनाव हेतु विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही ‘एम बियोन्ड बाउण्ड्रीज, एनआरआई वचुअल मीट’के लिए आमंत्रित भी किया। इस दौरान मप्र से भाजपा विदेश विभाग के प्रदेश सह संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता, सदस्य डॉ. राहुल जैन, गौरव गोहद, जयवर्धन मोदी उपस्थित रहे।