भिण्ड, 31 अक्टूबर। अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी रणजीत सिंह सुरजेवाला के आशीर्वाद से मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेहगांव के अधिवक्ता, श्योपुर जिले के प्रभारी रामहरी शर्मा को पुन: मप्र कांग्रेस कमेटी का महामंत्री नियुक्त किया है। रामहरी शर्मा ने कमलनाथ तथा मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है तथा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अत्यधिक कार्य कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया। शर्मा को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर कांग्रेसजन व अधिवक्तागण, आमजन, इष्ट मित्रों ने मिष्ठान वितरण कर शुभकामनाएं दी हैं।