कांग्रेस से डॉ. गोविन्द, चौ. राकेश, कटारे एवं भाजपा से आर्य, अम्बरीश आज भरेंगे नामांकन

भिण्ड, 25 अक्टूबर। जिले में चल रहे विधानसभा चुनाव की चर्चा गली-गली में हो रही है। चुनाव के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। गुरुवार 26 अक्टूबर को भिण्ड से कांगे्रस प्रत्याशी चौधरी राकेश, अटेर से कांगे्रस उम्मीदवार हेमंत कटारे, लहार से भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह एवं गोहद के उम्मीदवार लालसिंह आर्य अपना-अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपेंगे।
विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह 26 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले वे खण्डा रोड पर आमसभा को संबोधित करेंगे। उसके उपरांत उनकी रैली परेड चौराहा, गोल मार्केट, बजरिया होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इनके अलावा अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे भी 26 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। अटेर विधानसभा क्षेत्र क्र.नौ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हेमंत-सत्यदेव कटारे गुरुवार को दोपहर 12 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तदुपरांत वह अपने चुनाव कार्यालय ऋषिकेश मैरिज गार्डन मुडियाखेडा चौराहा के पास उद्घाटन करेंगे। वहीं लहार से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं नेता प्रतिपक्ष मप्र विधानसभा डॉ. गोविन्द सिंह अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इसी प्रकार लहार विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू 26 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जानकारी देते हुए विधानसभा संयोजक नवल किशोर मिश्रा एवं कार्यालय प्रभारी आरबी सिंह बघेल एडवोकेट ने बताया कि इससे पहले वे सुबह नौ बजे मां मंगला देवी मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद अपने काफिले को लेकर जिला मुख्यालय भिण्ड पहुंचेंगे। जहां पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया उनके साथ मौजूद रहेंगे। उधर गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य 26 अक्टूबर गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पूर्व वे शीतला माता मन्दिर एवं छेंकुर हनुमान मन्दिर पर पूजा करेंगे, साथ ही दाऊजी मन्दिर पुराना बस स्टेण्ड से विशाल नामांकन रैली निकाली जाएगी। जो पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, इटायली गेट, नया बस स्टेण्ड से होकर भाजपा कार्यालय पहुंचेगी। तत्पश्चात आर्य नामांकन दाखिल करने के लिए भिण्ड की ओर रवाना होंगे।