भिण्ड, 16 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के तहत जिलेभर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें। जिले की विधानसभा लहार, मेहगांव एवं भिण्ड में महिलाओं को मताधिकार का महत्व बताकर नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
भिण्ड। नवदुर्गा महोत्सव, दशहरा (विजयादशमी) एवं महर्षि बाल्मिकी जयंती के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में 17 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। अपर जिला दण्डाधिकारी राजकुमार खत्री ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कमाण्डेट होमगार्ड भिण्ड कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड से बैठक में उपस्थित होने को कहा है।