शा. महाविद्यालय मेहगांव में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 16 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. आरके डबरिया के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गिरिजा नरवरिया द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पोस्टर और स्लोगन बनाकर स्वयंसेवकों ने अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। जिससे मतदान का प्रतिशत बढ सके और योग्य व्यक्ति को चुनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। वैसे भी हमारी संस्कृति में दान करना सबसे बडा पुण्य है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का दान अवश्य करना चाहिए। अच्छे लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करना हमारा अधिकार भी है और उत्तरदायित्व भी। इसी अवसर पर मतदान के लिए अन्य नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्टाफ के सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। यूथ चला बूथ युवा राष्ट्र की धुरी है, उन्हें अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। पोस्ट निर्माण में भूरी, शिल्पी, आरती, बबीता, शिवांगी, कल्पना, रचना, नेहा, प्रीति आदि छात्राओं ने सहभागिता की। साथ ही प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा, डॉ. हर्षद मिश्रा, डॉ. रेखा सुमन, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. अंबुजा गुप्ता, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर आदि स्टाफ मौजूद रहा।