भिण्ड, 13 अक्टूबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर रहवासियों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन में निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही रहवासियों की मतदान संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आज
भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि विधासभा निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु समस्त विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार के माइक्रो ऑब्जवर का प्रशिक्षण 14 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार भिण्ड में दो पालियों में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में संबंधितों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।