गोहद एवं बरोही में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
भिण्ड, 13 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा सेक्टर गोहद एवं बरोही में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जनजाग्रति बढाने के लिए लोगों को बताया, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया कि वे बिना भय, लालच एवं दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करें।