अवैध हथियार एवं कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 08 अक्टूबर। जिले में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत ऊमरी थाना पुलिस ने दो अवैध देशी कट्टे एवं दो जिंदा कारतूस सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को शनिवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम सिकहाटा की पुलिया के पास दो व्यक्ति हथियार लेकर किसी बारदात की नियत से खडे हैं। पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दो लोग भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक-एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर एवं एक-एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आरोपियों ने अपने नाम राजकुमार पुत्र भागीरथ नरवरिया एवं मनीष पुत्र भागीरथ नरवरिया निवासी जयसिंह की मडैय़ा थाना जैतपुर जिला आगरा उप्र बताया। पुलिस ने हथियार जब्ती के बाद आरोपियों को थाना ले जाकर उनके विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें दाखिल हवालात कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार इनमें से एक आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध थाना अम्बाह जिला मुरैना में चोरी, थाना देहात भिण्ड में लूट तथा थाना पोरसा जिला मुरैना में चोरी के कुल तीन अपराध पंजीबद्ध हैं।