पर्राइच रेत खदान पर आधी रात को कलेक्टर-एसपी ने मारा छापा

अवैध रेत से भरे तीन दर्जन से अधिक ट्रक डंपर पकडे, पुलिस बल रहा मौजूद

भिण्ड, 05 अक्टूबर। जिले में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ चलाई जा रही कार्रवाई के तहत लहार क्षेत्र की पर्राइच रेत खदान में चल रही अवैध रेत खदान पर कलेक्टर एवं एसपी ने बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि को छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तीन दर्जन से अधिक ट्रक, डंपर एवं टै्रक्टर पकडे। इन वाहनों पर माइनिंग के तहत कार्रवाई की गई एवं पकडी गई गाडियों को लहार थाने के सुपुर्द कर नवीन गल्ला मण्डी प्रांगण लहार में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को जानकारी मिली की लहार थाना क्षेत्र के पर्राइच घाट पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने गोहद, भिण्ड में मेहगांव आदि थानों के अधिकारियों एवं पुलिस बल को बुलाकर बुधवार गुरुवार की दरम्यानी अद्र्ध रात्रि को योजना बनाकर छापामार कार्रवाई की। जहां पर कई बडी-बडी गाडियां रेत से भरी हुई मौके पर पाई गईं तथा कुछ गाडियां भरते हुए तथा कुछ खाली गाडियां मौके से बरामद की गईं। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हडकंप मच गया है।
यहां बता दें कि दो दिन पहले मिहोना में नायब तहसीलदार को मिहोना नगर में रात्रि के समय रेत से भारी गाडियां चेक करते हुए लहार एसडीएम ने पकडा था और इसकी सूचना भिण्ड कलेक्टर को दी गई थी। भिण्ड कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को वहां से हटाकर भिण्ड अटैच कर दिया। इस बात को लेकर कलेक्टर को आशंका हुई कि निश्चित ही लहार क्षेत्र के अंतर्गत अवैध उत्खनन किया जा रहा है और उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से छापा डालकर कई गाडियों को पकड कर एक बडी कार्रवाई को अंजाम दिया।
लहार अनुविभाग के कई थानों में रेत के वाहनों से प्राइवेट लोगों द्वारा अवैध वसूली करने की खबरें सुनी जाती रही हैं। बावजूद इसके इन सब पर वरिष्ठ अधिकारी रोक नहीं लग पा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि अधिकारियों की सह पर ही यह रेत का कारोबार खुलेआम चल रहा है। अवैध उत्खनन होते रहने के बाद भी संबंधित थाना पुलिस द्वारा अभी तक कोई बडी कार्रवाई नहीं कर पाए। यह रेत का कारोबार लहार क्षेत्र के लिए कोई नया काम नहीं है, यह तो वर्षों से चला आ रहा है।