सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाली गैंग के दो सदस्य दबोचे

शहर की दो चोरियों सहित 14 चोरियों का खुलासा, पांच लाख का माल बरामद

भिण्ड, 05 अक्टूबर। देहात थाना पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गुरुवार को 14 चोरी के अपराधों में गिरफ्तार किया गया तथा उक्त चोरों के कब्जे से चोरी गए सामान में से पांच लाख रुपए कीमत का सामान बरामद किया गया है। यह खुलासा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस कंट्रोल रूम में किया।
पुलिस ने पकडे गए चोरों से बारीकी एवं सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त चोरों ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में थाना देहात व थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के 14 घरों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से चोरी करने का तरीका पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दिन में गली-मोहल्लों में घूम फिरकर रैकी करते हैं तथा जिन घरों में ताले लगे मिलते है उनमें रात्रि को पुन: नौ बजे रैकी करके अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। उक्त चोरों को रिमांड पर लिया जाकर अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपीगणों के तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है, जिनसे और माल बरामद होना शेष है।
इन स्थानों को चोरों ने बनाया अपना निशाना
पूछताछ के दौरान चोरों ने 22 मार्च तथा पांच अप्रैल 2023 को श्रीराम नगर अटेर रोड भिण्ड, 24 अप्रैल को बीरेन्द्र नगर भिण्ड से, दो मई को राजपूत नगर भिण्ड, आठ मई को बरूआ नगर भिण्ड, 19 मई को ग्राम जारी, आठ जुलाई एवं 31 अगस्त को शास्त्री नगर ए ब्लॉक भिण्ड, 14 जुलाई को सरोज नगर भिण्ड, सात अगस्त को पण्डित कॉलोनी भिण्ड, 19 अगस्त को मिश्रन का पुरा अटेर रोड भिण्ड, 15 सितंबर को ग्राम कुम्हरौआ, 24 सितंबर को नरसिंह कॉलोनी अटेर रोड भिण्ड, तीन सितंब को ग्राम सदारी का पुरा से चोरी करना बताया है।
बरामद मशरूका
पुलिस ने चोरों के कब्जे से सोने की आठ अंगूठी, दो चैन, दो मंगलसूत्र, एक बेसर, एक गेंदा, एक जोडी कान के टॉक्स, एक जोडी सोने के सुई-धागा, एक जोडी कान के बाला, एक जोडी कान की झुमकी, एक जोडी चांदी की करधौनी, 20 जोडी चांदी के बिछिये, 10 चांदी के सिक्के, चार जोडी चांदी की पायल, दो जोडी चांदी की पायजेब, एक जोडी तोडिया, चांदी की कटोरी चम्मच, पांच हजार रुपए नगदी, एक एलईडी टीवी, एक कैमरा तथा एक सव्वल बरामद किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक सिटी कोतवाली अतुल सिंह भदौरिया, नागेश शर्मा, अजय यादव, सउनि विनोद सोलंकी, प्रधान आरक्षक सुमित तोमर, गुरूदास सोही, सोनेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, नीरज भदौरिया, राजेश गर्ग, केशव भदौरिया, आरक्षक संदीप राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राहुल शुक्ला, रवि यादव, महिला आरक्षक रोमी त्यागी की सराहनीय भूमिका रही।