सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र में 1642 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
भिण्ड, 05 अक्टूबर। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास खण्ड अटेर के ग्राम कमई, कोषण एवं फूफ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है।
सहकारिता मंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर गहन प्रकाश डालते हुए कहा कि गांव का एक भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे, यही हम सबका ध्येय है। उन्होंने गांव में मुहैया कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं को भी रेखांकित किया, जिसमें मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी व खेती के क्षेत्र में हुए नवाचारों के संबंध विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मप्र आज बीमारू राज्य नहीं बल्कि एक विकसित राज्य की श्रेणी में आ खडा हुआ है। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने गरीबी उन्मूलन, कुपोषण, गरीब बेटियों के विवाह और जिनका कोई नहीं है उनके लिए संबल जैसी अभूतपूर्व योजनाएं बना कर और सफलता से क्रियान्वित कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया है। आज प्रदेश बिजली, पानी, सडक के साथ जैविक खेती में भी अग्रणी है। आज प्रदेश सरकार द्वारा हर समाज को सशक्त और सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की हैं। यह अपने आप में एक अनोखा उदाहरण है। उन्होंने योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना और अब लाडली बहना योजना शुरू की है। लाडली बहना योजना की राशि को बढाकर आगामी समय में तीन हजार रुपए तक किया जाएगा। आजीविका मिशन द्वारा बहनों की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य सुविधाओं का एटीएम है जो कार्ड दिखाकर अब कहीं भी पांच लाख तक का इलाज कार्ड धारक करा सकते हैं।
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया द्वारा विकास खण्ड अटेर के ग्राम कमई, कोषण एवं फूफ में 1642.76 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इनमें ग्राम कमई में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम कमई में 105.44 लाख रुपए की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन, ग्राम कोषण में कोषण मार्ग से बिजौरा पहुंचमार्ग का निर्माण लंबाई 2.10 किमी लागत 194.40 लाख का भूमिपूजन, शा. हाईस्कूल पुलिस थाने के समाने फूफ में शा. महाविद्यालय फूफ के भवन लागत 546.17 लाख का लोकार्पण, नगर परिषद फूफ में वार्ड क्र.आठ में कार्यालय भवन का निर्माण 134.00 लाख, सामुदायिक भवन का निर्माण 77.18 लाख, परिषद के वार्ड में सीसी रोड तथा नाला निर्माण 30 कार्य रुपए 501.09 लाख सहित कुल राशि 712.27 लाख का भूमिपूजन एवं परिषद के वार्डों में 84.48 लाख के छह कार्यों का लोकार्पण किया।