भिण्ड, 24 सितम्बर। नगर पालिका परिषद गोहद के सफाई मित्रों के लिए रविवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर पालिका के सभी सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच खण्ड चिकित्सालय गोहद डॉ. अतुल शर्मा, एमपीडब्ल्यू रामनरेश एवं खण्ड क्षय चिकित्सालय से क्षय सुपर वाइजर अरुण भदौरिया, सीएससी गोहद के लैब इंचार्ज राजेन्द्र अरेले, क्षय विभाग गोहद से नेतराम की उपस्थिति में कराया गया। जिसमें बीपी, शुगर, आंख व टीवी (क्षय रोग) आदि की जांच शिविर के माध्यम से की गई।
नगर पालिका का प्रतिनिधित्व कर रहे आशीष शर्मा की उपस्थिति में सभी सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट (इनर, लोअर व जैकेट जूते) वितरण किए गए। जिसमें सभी स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षित सेवा देने एवं पीपीई का दैनिक प्रयोग करने हेतु आदेशित किया गया। तत्पश्चात फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर भरतकांत द्विवेदी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट गोहद ने सभी सफाई कर्मचारियों, नगर पालिका स्टाफ, कूडा संग्रहण टिपर वाहनों के हेल्पर एवं ड्राइवरों, एमआरएफ वर्करों की उपस्थिति में इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत सफाई मित्रों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें शहर की स्वच्छता गतिविधियों, कूडे के प्रबंधन की तकनीक एवं सफाई मित्रों के दायित्व व शहर को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ शहर बनाने में सहयोग हेतु सभी को प्रशिक्षित किया गया।