तीन ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मामला दर्ज
भिण्ड, 19 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खादर गऊघाट निवासी एक नवविवाहित को उसके ससुरालीजनों ने दहेज में एक लाख नगदी एवं सोने की जंजीर की मांग को लेकर प्रताडित कर घर से निकाल दिया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया शिवानी पुत्री राजू जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम रिस्तेदार का पुरा खादर गऊघाट ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन विगत एक जनवरी 2021 से लेकर आज दिनांक तक उसके ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपए नगदी व सोने की जंजीर की मांग को लेकर गाली गलौज व मारपीट कर प्रताडित करते आ रहे हैं। आरोपियों ने उसे घर से भी निकाल दिया है और धमकी दी है कि अगर एक लाख नगदी व जंजीर लेकर नहीं आई तो जान से मार देंगे। पुलिस ने फरियादिया की रिपोट पर उसके ससुरालीजन प्रदीप कुमार, मीरादेवी, ससुर रमेश खन्ना निवासी खादर गऊघाट के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।