वाणी भारतीय स्कूल मालनपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

भिण्ड, 19 अगस्त। मालनपुर नगर में स्थित वाणी भारतीय स्कूल के कार्यालय में शनिवार की दोपहर तीन बजे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। जिससे कार्यालय में रखे सोफा सेट, कुछ तस्वीरें और टेबल जल गई। कार्यालय में धुआं उठने पर नजदीकी कुछ लोगों ने आग लगने की जानकारी स्कूल में तथा अग्नि शमन स्टेशन को दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पहुंची और आग पर काबू पाया, जिससे बडी घटना टल गई। गनीमत यह रही कि उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, वरन अफरा-तफरी मच जाती। लेकिन समय पर स्कूल संचालक द्वारा फायर स्टेशन को कॉल कर जानकारी दी गई, जिस कारण आग पर काबू पाया और एक बडी घटना होने टल गई।