भिण्ड, 19 अगस्त। मेहगांव नगर के प्राचीन सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ खेडापति हनुमान मन्दिर मेहगांप पर पर्यावरण संरक्षण हेतु मन्दिर प्रांगण में बगीचा लगाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ महंत 1008 शांतिदास महाराज द्वारा किया गया। उन्होंने बगीचे का भूमि पूजन कर 31 पौधों को रोपण किया।
महंत शांतिदास महाराज ने सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पृथ्वी की सुंदरता प्रकृति से ही संभव है, इसलिए आश्रम की सुंदरता एवं पर्यावरण के लिए और जीव कल्याण के लिए मन्दिर प्रांगण में दो बीघा जमीन पर एक बगिया का निर्माण किया जा रहा है, जिसके अंदर कई प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे और वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण मन्दिर के सेवकों द्वारा किया जाएगा।
इसी दौरान मन्दिर सेवक एडवोकेट शिवम चौधरी ने बताया कि महाराज के द्वारा मन्दिर प्रांगण में कई विकास कार्य किए गए हैं, जिसके अंतर्गत मन्दिर गेट , एक हजार फीट की बाउण्ड्री, गौशाला, यज्ञशाला, संत निवास, रसोई घर आदि कार्य महारज के प्रयास से निर्माण हो सका है। इसलिए वाटिका का नाम महाराज के नाम पर रखा जा रहा है, इस वाटिका को शांति वाटिका के नाम से पुकारा जाएगा। शांति वाटिका का शुभारंभ कार्यक्रम में सोनू लहारिया, ब्रह्मा शर्मा, सुशील भदौरिया, जीतू शर्मा, अनुराग शर्मा, मनीष शर्मा, गुड्डन कटारे, लला जादौन, छोटू त्रिपाठी, श्रीनारायण पचेरा, शिवम रावत, उजाला डंडोतिया, हरिओम पचौरी, महाते त्यागी, मनीष शिवहरे आदि लोग उपस्थित रहे।