आलमपुर में मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप, फैल सकती हैं बीमारियां

जनता मच्छरों से परेशान, फिर भी नहीं चलाई जा रही फोगिंग मशीन

भिण्ड, 19 अगस्त। बारिश के दिनों में मच्छर तो हर जगह बढ जाते हैं, लेकिन आलमपुर में अन्य जगह की अपेक्षा ज्यादा मच्छर हैं। आलमपुर कस्बे में मच्छरों का इतना जबरदस्त प्रकोप है कि प्रत्येक घर में मच्छर दिन-रात मक्खियों की तरह भिनभिनाते दिखाई देते हैं। हालत यह है कि मच्छरों की वजह से लोग दिन में भी अपने घरों में सुकून से नहीं बैठ पा रहे हैं और रात्रि के समय मच्छरों से बचाव का प्रबंध किए बगैर सो नहीं पा रहे हैं। मच्छरों के प्रकोप से पशुओं का भी बहुत बुरा हाल है। कस्बे में मच्छरों की तादाद को देखते हुए नगर परिषद आलमपुर द्वारा अभी तक नाले-नालियों और जल भराव वाले स्थानों पर दवा का छिडकाव नहीं कराया गया। कहने के लिए नगर परिषद आलमपुर में मच्छरों को भगाने वाली फॉगिंग मशीन भी है। लेकिन कस्बे में मच्छरों की बढती तादाद को देखते हुए फोगिंग मशीन का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि आलमपुर कस्बे में कुछ स्थानों पर घरों से निकलने वाले गंदे पानी का खाली पडे भूखण्डों पर जल भराव हो रहा है। इसके अलावा कस्बे में कई जगह नाले-नालियां कीचड से लबालब भरी हुई हैं। इससे भी आलमपुर कस्बे में मच्छर पनप रहे हैं। लेकिन नगर परिषद गंदे पानी की निकासी और नाले नालियों का साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है। यदि प्रशासनिक अधिकारियों ने आलमपुर में व्याप्त मच्छरों की समस्या की ओर जल्द ही ध्यान नहीं दिया। तो आलमपुर कस्बे में मलेरिया और डेंगू जैसी घातक बीमारी फैल सकती है।

बस्ती के अंदर सडकों की हालत खराब

आलमपुर बाजार सहित बस्ती के अंदर कई जगह सडकें क्षतिग्रस्त होकर इतनी खराब स्थिति में पहुंच चुकी हैं कि लोगों का सडकों पर चलना मुश्किल हो गया है। रात के अंधेरे में तो राहगीर सडकों पर मौजूद गड्ढों में ठोकर खाकर गिर जाते हैं। जल आवर्धन योजना के तहत कस्बे में नवीन पाइप लाइनें बिछाने के लिए ठेकेदार ने सडकें तो खुदबा डाली हैं। लेकिन पाइप लाइनें बिछाने के पश्चात कई जगह सडकों की मरम्मत ठीक तरह से नहीं कराई। जिससे कस्बे में अधिकांश सडकें ऊबड-खाबड अवस्था में पडी हुई हैं। जल आवर्धन योजना के अंतर्गत कार्य कराने वाले ठेकेदार ने आलमपुर कस्बे की सडकों की सूरत बिगडकर रख दी है। लेकिन सडकों की जर्जर हालत की ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है।